रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर। गुरुवार को नगर पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष समीना की अध्यक्षता में हज हाउस सभागार में सम्पन्न हुई ।जिसमे सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्तावो में मुख्य प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किए गए।बाकी प्रस्तावों को भी जल्द पास कराकर उन पर भी जल्द कार्य किए जाएंगे।बैठक में जल निकासी,साफ सफाई,थाना स्थानांतरित,नगर पंचायत द्वारा भवनों और दुकानों का निर्माण कराकर नगर पंचायत की आय बढ़ाना और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाना आदि मुद्दे प्रमुख रहे। हज हाउस सभागार में आयोजित की गई नगर पंचायत पिरान कलियर बोर्ड की बैठक में सभी सभासदो ने निर्माण कार्यों के प्रस्ताव रखे।जिसमें सड़कों के निर्माण, कब्रिस्तान की चारदीवारी और जल निकासी ,प्रधान मंत्री आवास योजना की रुकी हुई किस्ते जारी करने,नगर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, मुख्य चौराहों पर फ्रीजर प्याऊ की व्यवस्था कराने, वेंडिंग जोन की व्यवस्था करने व नगर की प्रमुख समस्या का समाधान कराने के प्रस्ताव किए गए। इसके अलावा सभी सभासदो ने अपने अपने वार्डो में सड़कें ,पानी,चेंबर ,नालों का निर्माण, एलईडी लाईट और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने समेत अन्य प्रस्ताव रखे। जिन्हें बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास कर लिया गया हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष समीना ने कहा कि सभासदों द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावो को सर्वसम्मति से पास कर लिया गया हैं।उन्होंने बताया कि सभी की सहमति से रहमतपुर रोड पर थाने को दी गई भूमि के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है और थाने के भवन के लिए दूसरी जगह चिन्हित की जाएगी। इस बैठक में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलदीप कुमार चौहान,अहसान अली,सभासद :अमजद अली,मोहम्मद दिलबाग, नाजिम अली प्रमुख,जीनत खातून,राशिद अली,रेशमा परवीन, जाबिर,दानिश, महरूबा और उनके प्रतिनिधि सलीम अहमद, राशिद अली, गुलफाम अली,जावेद अली,रहीस अहमद,जिशान मिर्जा, कुर्बान अली आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!