रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/नगर पंचायत पिरान कलियर के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान द्वारा पद भार संभालते ही बड़े बाबू अहसान अली के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया और फूल मालाओं और बुका देकर सम्मानित किए गए।इस अवसर पर ई ओ कुलदीप चौहान ने समस्त स्टाफ को अपने अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और लग्न से नगर वासियों के कार्यों को गंभीरता से करने को कहा और समस्त नगर में साफ सफाई और विकास कार्यों में अपना अपना सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर स्टाफ ने पूर्व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट के कार्यों की भी सराहना की। और भविष्य में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान की भी अच्छे कार्य करने की कामना की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी के व्यवहार की भी सराहना की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Don't Miss

error: Content is protected !!