रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रुड़की/11अगस्त 2024 मानवमात्र के कल्याणार्थ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी  राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच रुड़की में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन के सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु उप चिकित्सालय रूडकी,स्थान से ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई। रक्तदान के इस महाअभियान हेतु एक जागरूकता रैली 10 अगस्त को आयोजित की गई। रक्तदान मे रजिस्ट्रेशन 250 हुए, रक्तदान 161 यूनिट एकत्रित ब्लड बैंक द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में युक्ता मिश्र ए,एस,डी, एम रूडकी ने सम्मिलित होकर सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे अमूल्य दान है। मानवता की भलाई के लिए हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस शिविर में मजूरीजोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह एवं ब्रांच इंचार्ज सागर कुकडेजा ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी के दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’को मिशन का प्रत्येक भक्त अपनी निस्वार्थ सेवा भावना से चरितार्थ कर रहा है।

Don't Miss

error: Content is protected !!