रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद की जीत को लेकर मंगलौर स्थित अब्दुल कलाम आजाद चौक पर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने नेता और नवनियुक्त सांसद का भव्य स्वागत किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिश बाजी की फूल मालाओं से स्वागत किया।इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम साबरी ने इस जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की साथ साथ जनता का भी बड़े स्तर पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर हाजी शमीम साबरी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्यासी आजाद समाज पार्टी, अमरीश कपिल प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी, महक सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी,एडवोकेट मोहम्मद एहतशाम पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, वरिष्ठ नेता काजी मोनिश,मोहम्मद वसीम गौड़ पूर्व अध्यक्ष छात्र संगठन,एडवोकेट मोहम्मद मिनाज गौड,मोहम्मद तालिब पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष,मांगेराम खानपुर विधानसभा अध्यक्ष, मोइन साबरी,गुलजार त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
