रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ दरगाह के हितैषी अब कहा गए जिनके सामने दरगाह साबिर पाक की आय को प्रति दिन लाखो रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है सब खामोश तमाशा देख रहे है ये वक्फ की संपत्ति है न की किसी की निजी जागीर नहीं है जो किसी की मन मर्जी से चलेगा।ऐसा मामला सबके सामने है कि कई माह से दरगाह के पहाड़ी गेट की नंबर 2 प्रसाद की दुकान जिसका ठेका 11माह 10 दिन का ठेका 1 करोड़ 36 लाख में था और नंबर 3 फुव्वारा चौक की प्रसाद की दुकान जिसका ठेका 11 माह 10 का 32 लाख में था जिनको दरगाह प्रबंधक ने प्रसाद की मेन गेट की नंबर 1 प्रसाद की दुकान और फुव्वारा चौक की नंबर 3 प्रसाद की दुकान के ठेकेदारों से सांठ गांठ कर इनको लाभ पहुंचने की नियत से डेली वैज पर न देकर खाली करा ली है जिसका सीधा लाभ उक्त दुकानों को पहुंच रहा है और दरगाह को सीधा नुकसान पहुंचाया जा रहा है अब सबके सामने दरगाह को इतनी बड़ी हानि पहुंचाई जा रही है और अपने आपको दरगाह हितैषी बताने वाले कहा गए और संबंधित अधिकारी क्यों नही जांच कराकर कार्यवाई कर रहे है।इसके पीछे क्या चल रहा है ये चर्चा क्षेत्र में हो रही है।उक्त मामले को लेकर कई बार दरगाह प्रबंधक से जानकारी ली है लेकिन उक्त मामले को लेकर दरगाह प्रबंधक रजिया ने कोई ठोस जवाब नही दिया है। अब उक्त मामले को लेकर कुछ स्थानीय लोग जिलाधिकारी से मिलकर उक्त मामले से अवगत कराएंगे। और जांच कराकर कार्यवाई की मांग करेंगे।

error: Content is protected !!