टनकपुर,12 वर्षीय बालिका जो रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घूमते हुए मिली, उक्त बालिका को थाना जीआरपी काठगोदाम ने सुरक्षा की दृष्टि से रिट्ज संस्था के किया सुपुर्द
रेलवे स्टेशन टनकपुर पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर एक बालिका लावारिस हालत में घूमती हुई पाई गई। जिसको रेलवे स्टेशन पर ड्यूटीरत हे0कानि0 रमेश गिरी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से महिला कानि0 कंचन की निगरानी में बैठाकर नाम पता पूछा तो बालिका ने अपना नाम व पिता का नाम बताया किंतु अपने घर का पता नहीं बता पाई । तदुपरांत बालिका की काउंसलिंग एवं उसके परिजनों को सुपुर्द करने हेतु 1098 helpline पर कॉल किया गया, जिनके द्वारा चंपावत मुख्यालय से दूरी अधिक होने के करण रिट्ज संस्था से संपर्क किया तथा रिट्ज संस्था के पदाधिकारी के आने पर बाद हिदायत उक्त बालिका की काउंसलिंग के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द करने हेतु सकुशल सुपुर्द किया गया ।