हरिद्वार ,कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि बी0एच0ई0एल0 के ब्लॉक-4 में गेट न0 – 3 के अन्दर से कुछ चोर चोरी कर रहे है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सी0आई0एस0एफ0 की मदद से अभि0 इकराम अली पुत्र बुन्दु हसन निवासी राम राहीम कालोनी ईद गाह रोड कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 47 वर्ष को बी0एच0ई0एल0 के ब्लॉक-4 गेट न0 – 3 से गिरफ्तार किया गया, एवं अभि0 के साथी आकाश व एक अन्य मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त इकराम के उसके कब्जे से चोरी किये गये 07 रोल कॉपर स्ट्रीपस की बरामद की गयी । थाने पर केन्द्रीय औद्दौगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ऋषिपाल की तहरीर पर अभि0गण के विरूद्ध मु0अ0सं0 565/23 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है । फरार अभि0गण की शीघ्र सुरागरसी पतारसी कर गिरफ्तारी की जायेगी ।