रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/रविवार को न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०) के सभी साथियों ने हर वर्ष की तरह आज सालाना उर्स संपन्न होने पर दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश किए और नियाज़ व फातिहा खानी कराई। और इस मौके पर न्यू प्रेस क्लब के सदस्य शान साबरी ने खाशुशी दुआ कराई जिसमे देश, प्रदेश की खुशहाली व अमनो अमान की दुआ की। इस मौके पर न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा है कि हर वर्ष हजरत मखदुम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह०) के सालाना उर्स संपन्न होने पर रोजा -ऐ- मुबारक पर प्रेस क्लब के सभी साथियों ने चादर व फूल पेशकर कर नियाज़ खानी की और मुल्क की सलामती के लिए खास दुआ की।इस मौके पर उपस्थित:- सरवर सिद्दीकी उपाध्यक्ष,जावेद अंसारी महासचिव ,कोषाध्यक्ष पंडित जावेद,तौकीर आलम सचिव,नौशाद अली,आशिफ मलिक,फहीम अहमद राज,राव शोएब, फरमान अली,आरिफ कुरैशी,शान साबरी,तसलीम कुरैशी,दिलदार अब्बासी,नोशान रजा,आदि मौजूद रहे।
