हरिद्वार , आज आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की तैयारियां शुरू कर दी है ।पार्टी लोकसभा के वार्ड एक, दो, तीन,चार,पाँच में आम आदमी वार्ड अध्यक्ष का गठन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की यह प्रक्रिया सभी विधानसभा में की जा रही है ।प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आज हरिद्वार नगर विधानसभा में वार्ड 1,2,3 ,4 में वार्ड अध्यक्ष की बैठक कर वार्ड की कार्यकारणी गठन करने के लिए कहा। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगी उसी के तहत आज हरिद्वार विधानसभा की छह वार्डों का गठन किया गया ,और जल्द ही उसकी कार्यकारिणी बनाने के लिए भी उन्होंने कहा। नरेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में भय की स्थिति पेदा की जा रही है, ईड़ी,सीबीआई को हथियार बनाया जा रहा है ।बीजेपी की तानाशाही चल रही है। जो लोग ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं उनको पकड़ पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है। ये सीधे लोकतंत्र की हत्या है । महँगाई बेरोज़गारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है! मीटिंग में माणिक गिरी ,राकेश कुमार, विवेक राजपुत, काका, कौशल, गीता देवी, राहुल कुमार, विजयशंकर आदि उपस्थित रहे।