हरिद्वार महाकुंभ 2021 में महाशिवरात्रि पर पहले शाही स्नान पर दोपहर 2 बजे से गुरुवार शाम तक 40 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमे से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 24 दर्ज किया गया, जिनमें से 10 कोरोना संक्रमित बाहर से आये यात्री हैं। जिले के 14 संक्रमितों को जहां होम आइसोलेट किया गया है। वहीं बाहर से आये श्रद्धालुओं को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

आपको बताते चले की हरिद्वार में श्रद्धालुओं के आने का तांता बुधवार से ही लग गया था। भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शाम तक 40 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया । जिसमें जिले में रहने वाले 14 लोग जहां कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं 10 यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया, जिसके बाद उनके साथ आये लोगों का भी कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है। सभी संक्रमितों को फिलहाल आइसोलेशन में भेज दिया गया है जबकि जिले में रहने वालों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि बॉर्डर सहित पूर्व चिन्हित स्थानों पर उन लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है जो अपने साथ कोरोना रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं। इस इस्थिति को देख कर स्वस्थ विभाग ने अब और भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी हैं ।

error: Content is protected !!