रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।आगामी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों और एसपीओ के साथ बैठक की इस दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह के बाद कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में ड्यूटी देने वाले स्पेशल पुलिस अधिकारी और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की।जिसमे आपसी समन्वय स्थापित कर कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने मेम्बरो,सम्भ्रान्त व्यक्तियो व होटल ढाबा व्यवसाहियों को आगामी कांवड मेला को शान्ति पुर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया।साथ ही मेले को सकुशल सम्पन्न कराने तथा मेले के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की।इस दौरान इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
