रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
रुड़की।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना कोतवाली गंगनाहर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोतवाली क्षेत्र के होटल व्यवसायिओं की मीटिंग ली। मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक आर.के.सकलानी द्वारा होटल स्वामियों को होटल में ठहरने वाले सभी यात्रियों की आई डी प्रूफ और एंट्री करने,रिसेप्शन और गैलरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने,होटल पार्किंग में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये।साथ ही होटल में ठहरने वाले यात्रियों की गतिविधियों संदिग्ध होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया।
किसी भी होटल के औचक निरीक्षण पर गैर क़ानूनी गतिविधियाँ करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस नियमानुसार होटल चलाने वालों के साथ है।इस दौरान होटल स्वामियों द्वारा विगत दिनों कतिपय होटल में पुलिस कार्यवाही के लिये आभार जताया और कहा कि केवल कुछ होटल संचालकों के कारनामों से होटल उद्योग से न जोड़ा जाये और सख़्त कार्यवाही की जाये।

error: Content is protected !!