फिर उठे बीजेपी के पूर्व विधायक के आचरण को लेकर फिर उठे सवाल
हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दिक्कत और परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक उनके ऊपर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं उसी कड़ी में आज एक बार फिर प्रेस क्लब में साध्वी रेणुका ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ के आचरण को लेकर प्रेस वार्ता कर कई सवाल उठाते हुए उन पर आरोप लगाए हैं कि सुरेश राठौर के द्वारा अपने आप को स्वम ही रविदासाचार्य की उपाधि से नवाजा जा रहा है। इसका अभी तक किसी को नहीं पता कि वह रविदासाचार्य कब बने,आखिर यह उपाधि उन्हें किसने दी?
साध्वी रेणुका का कहना है कि जब भी किसी साधु संत को महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजा जाता है तो उसमें संत समाज की भूमिका अहम होती है कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद तथा संत समाज की अनुमति मिलने के बाद ही किसी को महामंडलेश्वर बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रविदासाचार्य वह लोग होते हैं जो परम शिरोमणि रविदास जी को जाने वाले होते हैं उनके आचरणों पर चलने वाले होते हैं। उनमें से एक भी गुण सुरेश राठौर के अंदर नहीं है। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौड़ अपने आप को रविदासाचार्य के नाम से अपने नाम को लिखने लगे हैं और संबोधित भी करने लगे हैं उन्होंने कहा कि उन्हें यह उपाधि किसने दी इसका जवाब सुरेश राठौड़ को देना होगा।