प्रयागराज महाकुंभ से समाज में आएगा सकारात्मक परिवर्तन-महंत मधूसूदन गिरी
हरिद्वार, 18 फरवरी। कनखल सन्यास रोड़ स्थित श्री बापेश्वर धाम आश्रम के महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने कहा कि दिव्य और भव्य रूप से आयोजित किए गए प्रयागराज महाकंुभ के दौरान संत महापुरूषों की दिव्य वाणी से प्रसारित आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया को मार्गदर्शन मिलेगा। सनातन धर्म संस्कृति का गौरव पूरे विश्व में बढ़ेगा। महाकुंभ के आयोजन से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और सनातन धर्म संस्कृति का प्रभाव पूरे विश्व में बढ़ेगा। प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटे महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म ने हमेशा विश्व का मार्गदर्शन किया है। सनातन धर्म में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना इसे और भी महान मनाती है। पाश्चात्य सभ्यता के दुष्प्रभावों से पीड़ित यूरोपीय देशों के लोग भी सनातन धर्म को आत्मसात कर रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर उमड़ी करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ से साफ हो गया है कि सनातन धर्म और इसकी परंपराएं लगातार मजबूत हो रही हैं। आने वाला समय सनातन धर्म और भारत का है। भारत शीघ्र ही विश्व गुरू के रूप में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन सालों साल श्रद्धालु भक्तों को गौरवान्वित करता रहेगा। भक्तों को गंगा स्वच्छता की प्रेरणा देते हुए महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि गंगा भारत की आत्मा और धरोहर है। गंगा जल के दर्शन, आचमन और गंगा जल में स्नान करने से सभी पापों से निवृत्ति हो जाती है। अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। भगीरथ के कठोर तप के बाद मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुई मां गंगा मानवीय गलतियों के चलते लगातार प्रदूषित हो रही है। गंगा को निर्मल, अविरल बनाने के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही गंगा स्वच्छ होगी। इसलिए सभी गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

error: Content is protected !!