संवाददाता : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/शनिवार को कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई जिसमें सभी प्रेस क्लब के साथियों ने प्रेस क्लब हित में अपने अपने सुझाव दिए। प्रेस क्लब लगातार जन मुद्दों को लेकर अपनी खबरों के माध्यम से उजागर करता आ रहा है आज कलियर प्रेस क्लब की मासिक मीटिंग में कई जन मुद्दों पर चर्चा की गई चाहे वह अवैध निर्माण हो या फिर नशे का कारोबार या फिर कलियर दरगाह परिसर में आए दिन हो रही गलत गतिविधिया इन सभी को लेकर कलियर प्रेस क्लब गंभीर दिखाई दे रहा है। कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि हमारा प्रेस क्लब लगातार जन मुद्दों को उठाता आया है।हम ऐसी कोई भी गलत गतिविधियां कलियर के अंदर नहीं होने देंगे जो समाज के खिलाफ हो।मनव्वर कुरैशी ने कहा कि हमारे प्रेस क्लब के किसी भी सदस्य को कोई भी परेशानी आती है तो पूरा प्रेस क्लब उस परेशानी को खत्म करने का काम करेगा।वही कलियर प्रेस क्लब के महा मंत्री जावेद अंसारी ने कहा कि शायद ही किसी प्रेस क्लब की अपनी वेबसाइट हो।हमारा पहला कलियर प्रेस क्लब है जिसकी वेबसाइट लॉच हुई है https://www.k-pc.in/ पर विजिट करना होगा और क्लब से जुड़ी आप संपूर्ण जानकारी यहां पा सकते है।जिसमें पत्रकार क्लब से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।हमारा प्रेस क्लब लगातार उन्नति कर रहा है।वही कलियर प्रेस क्लब के सचिव तौकीर आलम ने कहा कि आज की मीटिंग में कलियर क्षेत्र में हो रही गलत गतिविधियो को खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराता आ रहा है और आगे भी कराता रहेगा इस पर चर्चा की गई।साथ ही ऐसे कई पत्रकार हैं जो बाहर से आकर पत्रकारिता की गरिमा को गिराने का काम कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं उन्हें भी कलियर प्रेस क्लब सही रास्ता दिखाने का काम करेगा। वही कलियर प्रेस के उपाध्यक्ष सरवत सिद्दीकी ने कहा कि जिस मकसद से कलियर प्रेस क्लब की नींव रखी गई थी वह मकसद आज पूरा होता दिखाई दे रहा है।हमारे प्रेस क्लब ने गरीबों की आवाज बनने का काम किया है हमारे प्रेस क्लब ने जन मुद्दों पर लोगों की आवाज बनने का काम किया है। और हमें खुशी है कि हमारा प्रेस क्लब लोगों की उम्मीद बनकर आज सामने खड़ा है।वही कलियर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष जावेद पंडित ने कहा कि जितनी मजबूती के साथ आज हमारा प्रेस क्लब आगे बढ़ रहा है उससे लगता है कि आने वाले समय में कलियर प्रेस क्लब एक नया आवाम लिखने का काम करेगा।सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की मेहनत एक दिन रंग लाएगी।कलियर प्रेस क्लब अपनी खबरों के माध्यम से आज ऐसी पहचान बना चुका है कि शासन प्रशासन के होंठो पर कलियर प्रेस क्लब का नाम है। आज मीटिंग में अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, महासचिव जावेद अंसारी, सचिव तौकीर आलम, कोषाध्यक्ष जावेद पंडित साबिर, नौशान रजा, दिलदार अब्बासी, फरमान मलिक, शाहनवाज खान, असलम मलिक, तसलीम कुरैशी,नौशाद अली,डॉ० आरिफ,सपना चौहान, दीक्षा गुप्ता,सीमा कश्यप, आफरीन बानो,सलमान मलिक,काशिफ सुल्तान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!