रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रूड़की। IMIMI के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी एक साफ छवि ईमानदार पढ़े लिखे नेताओ में से एक है जो हमेशा अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असासुद्दीन ओवैसी की तर्ज पर कौम के लिए कार्य करते है। लेकिन न जाने इनका ये फैसला कहा तक सही साबित होता है या नही ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि डॉक्टर साहब ने आगामी रूड़की नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 35 से एक ऐसे लंगड़े घोड़े पर दाव खेला है। जिस लंगड़े घोड़े के सामने बड़ी चुनौतिया है। अब देखना ये होगा कि कैसे नैया पार लगेगी या डूबेगी। या ये लंगड़ा घोड़ा अपने को और अपनी चुनावी जमीन को कैसे तैयार कर पाएगा। क्योंकि पूर्व के चुनाव में एक ऐसे साधारण व्यक्ति ने इसको हराकर जीत हासिल की थी जो राजनीति की A B C D तक नही जानता था लेकिन इस बार तो एक ऐसा शक्स भी इस सीट पर चुनावी ताल ठोक चुका है जिसकी साथ शहर के बड़े बड़े चेहरे और राजनीति के धुरंधर माने जाते है वो इसकी साथ नजर आ रहे है। और जिनका इस सीट की हार जीत पर बड़ा वर्चस्व माना जाता है।और ये शख्स जिस समाज से आता है उस समाज का इस सीट पर बड़ा हार जीत का समीकरण तय करता है और अपने समाज के साथ साथ दूसरे समाज में भी चौधरी मोहम्मद ताहिर माहीगीर की अच्छी खासी पकड़ है। लेकिन अभी तो मंजिल बहुत दूर है समय भी है ये छवि साफ तो तब होगी जब नामांकन हो चुके होंगे और किस करवट ऊंट बैठता है और जनता का क्या रुख सामने आता है। लेकिन वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद का चुनाव पिछले चुनाव से इस बार और दिलचस्प नजर आ रहा है।

Don't Miss

error: Content is protected !!