रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/कलियर पुलिस द्वारा जल्द की जाएगी वारंट और कुर्की की कार्यवाही 8 बलवाइयों को पहले जेल भेज चुकी है कलियर पुलिस जिनको मजिस्ट्रेट द्वारा उप कारागार रुड़की भेज दिया गया है
अवगत कराना है कि दिनाँक 3 जनवरी 2025 को ग्राम महमूदपुर में दो पार्षद प्रत्याशी के बीच समर्थकों के साथ झगड़ा हो गया एवं दोनों प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे पर पत्थरबाजी की गई जिसमें पुलिस ने शख्त कार्यवाही कर कुल 8 पत्थर बाज गिरफ्तार किए एवम करीब 21 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ व 50 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया
पुलिस की इस कार्यवाही से पार्षद प्रत्याशी सहित सभी दंगाई घर फरार हो गए है।जिनके घरों पर पुलिस ने आज नोटिस चस्बा कर दिया है। विवेचना में सहयोग न करने पर वारंट लेकर जल्द सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Don't Miss

error: Content is protected !!