रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/आज दिनांक 6.1.2025 को नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम पत्नी अकरम साबरी ने चुनाव कार्यालय का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत से किया। जिनका चुनाव चिन्ह आया है यात्री बस जो जनता को उनके गंतव्य को पहुंचाती है। सैकड़ों की संख्या में सर्वसमाज के लोगों की मौजूदगी में चुनावी कार्यालय की इब्तदा की है। इस मौके पर कारी साहब ने कुरान शरीफ की तिलावत कर खास दुआ कराई और अमनो अमान और कामयाबी के साथ चुनाव सम्पन्न हो। इस मौके पर अकरम साबरी ने कहा है कि नगर पंचायत का पहला कार्यकाल 2019 से लेकर 2024 तक रहा जिसमें मेरी पत्नी एडवोकेट शबनम अंजुम भी सभासद रही है और हमने पूरे पांच साल तक विकास और अन्य जरूरी मुद्दों को लेकर संघर्ष किया जो सभी जानते है। लेकिन ऐसे सभासद थे जिसने किसी भी स्तर पर बोर्ड के गलत निर्णय को कभी स्वीकार नहीं किया और गलत को गलत और सही को सही कहा और बार बार जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे वो चाहे सरकार तक ले जाने का काम हो चाहे बोर्ड में कोई प्रस्ताव हो सही कामों के प्रस्ताव में अपना सहयोग किया और गलत हमेशा विरोध किया है। और आगे अगर हमारी जनता ने हमें जिताकर नगर पंचायत बोर्ड में भेजने का काम किया तो हम दिखाएंगे कि नगर का कैसे विकास होता है ये करके दिखेंगे।और स्थानीय दुकानदारों को नगर पंचायत की ओर से स्थाई दुकानें बनाकर आवंटित की जाएगी जिससे हमारे नगर वासियों को रोजगार मिल सके। और रोज को इन दुकानदारों को उजाड़ने से निजात मिल सके। और और जल निकासी भी नगर की बड़ी की समस्या है जिसका समाधान कराने काम किया जाएगा। बिजली,पानी,क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें नाली नालों सड़कों आदि रोज मर्रा की जिंदगी में आने वाली मूल भूत सुविधा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा।और मै उत्तराखंड हज कमेटी सदस्य के साथ मौजूदा सरकार में भी अच्छी पकड़ से नगर पंचायत में अधिक से अधिक योजनाओं को लाकर विकास कराने का काम करूंगा। और मै आपके बीच का एक आपका भाई हूं जो हमेशा से आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा ऐसे ही आपकी सेवा करता रहूंगा।आगे अकरम साबरी ने जनता से अपील की है कि एक बार मेरी शिक्षित कर्मठ ईमानदार पत्नी एडवोकेट शबनम अंजुम को अपना कीमती वोट देकर सफल बनाने का काम करे मै और मेरी पत्नी करके दिखाएंगे कि नगर पंचायत पिरान कलियर कैसे चमकता है ये हम आपके सहयोग से करके दिखेंगे। आपका बेटा आपका भाई अकरम साबरी।

error: Content is protected !!