भगवानपुर के टोल प्लाजा के निकट एवरेस्ट इण्डस्टीज मजदूर यूनियन एवं यूरोलाइफ के मजदूर नेताओं के साथ इंकलाबी मजदूर केन्द्र एवं भेल मजदूर ट्रेड यूनियन बी एच ई एल हरिद्वार के प्रतिनिधियों के साथ एक मिटिंग हुई!
इसमें शहीदे आजम भगत सिंह का एक कैलेंडर 2023 का भी वितरित हुआ ।

सभी मजदूर नेताओं ने भगवानपुर में मजदूरों को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का जल्द से जल्द आयोजन करने की सहमति जताई। जिसमें मजदूरों के हक अधिकार से जुड़े श्रम कानून एवं मजदूरों की वर्गीय एकता को और मजबूत करने के लिए कार्यशाला की जाएगी!

भगवानपुर क्षेत्र में अधिकांश कंपनियों में श्रम कानूनों का पालन नहीं हो रहा है न्यूनतम वेज भी नहीं दिया जा रहा है सामाजिक सुरक्षा पीएफ और ईएसआई तक की सुविधाएं भी मजदूरों को नहीं दी जा रही है!

मीटिंग में एवरेस्ट इंडस्ट्रीज मजदूर यूनियन लकेश्वरी भगवानपुर के महामंत्री सुनील कुमार कार्यकारिणी सदस्य काबुल सिंह इंकलाबी मजदूर केंद्र से पंकज कुमार भेल मजदूर ट्रेड यूनियन से बृजराज सिंह यूरोलाइफ से अमित कुमार ,आकाश, राजू ,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!