रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/दिनांक 27/05/2025 को थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा सायं कालीन गश्त, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के दौरान एक व्यक्ति को टयूबवेल के पास अब्दाल शाह कलियर से अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा कॉपी मय नकदी 1350/- रुपए के पकड़ लिया। पकड़े जाने पर नाम पता पूछा गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मो0 मुस्तफा पुत्र सलमान हैदर निवासी ग्राम व पोस्ट फंदेड़ी थाना धनौरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष हाल निवासी किराएदार शादाब पुत्र खालिद निवासी नई बस्ती नूर बीबी के पास पिरान कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया। अभियुक्त से बरामद सट्टा कॉपी और नकदी 1350/- रुपए के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 148/2025 धारा 13 G.act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*:
मो0 मुस्तफा पुत्र सलमान हैदर निवासी ग्राम व पोस्ट फंदेड़ी थाना धनौरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार शादाब पुत्र खालिद निवासी नई बस्ती नूर बीबी मस्जिद के पास कलियर थाना पिरान कलियर उम्र 25 वर्ष।
पुलिस टीम में
हेड कांस्टेबल :सोनू कुमार, होमगार्ड : प्रदीप कुमार शामिल रहे।