रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार।माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग द्वारा प्रकृति और स्वास्थ्य के बीच संबंध और संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से एक धरती एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 2 जून 2025 को हरित योग कार्यक्रम श्री प्रेम आश्रम घाट हरिद्वार में मनाया जा रहा है।
धरती और स्वास्थ्य के इसी संबंध को स्थापित करने के उद्देश्य से आज हरित योग के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि *महात्मा हरि संतोषानंद जी महाराज* महाप्रबंधक प्रेम नगर आश्रम
*श्री पवन कुमार जी* प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम *श्रीमती मोनिका सैनी* पार्षद नगर निगम *श्री उत्तम शर्मा पूर्व* जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम के उपरांत योग सत्र का आयोजन किया गया *डॉ स्वास्तिक सुरेश* जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार डॉ *अवनीश उपाध्याय* नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन *डॉ घनेंद्र वशिष्ठ* नोडल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस *डॉ नवीन दास* प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी *डॉ आरती* पाठक लिंक अधिकारी *डॉ विकास दुबे* प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मीना शर्मा विजयरयाल, सुनील पुष्पा, प्रदीप शाह, कोमल, शालिनी, विजय कुमार और अमर सिंह आदि लोगों के द्वारा घाट पर योग किया गया इस प्रकार काफी भव्यता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में लगभग *165* लोग उपस्थित थे जिनके द्वारा प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया गया

error: Content is protected !!