रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/जैसे जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है ऐसे ऐसे ही जनसभाओ का दौर शुरू हो चुका है। वहीं वार्ड नंबर 35 से ऑल इंडिया मजलिस इत्तीहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी और पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित मनमोहन झा की जेरे कयादत में पार्षद प्रत्याशी अलीजा पुत्रवधू हाजी कमरू की बंधा रोड सुमैया मस्जिद चौक पर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनता ने पहुंचकर हाजी कमरू को समर्थन दिया और हाजी कमरू को जिताकर नगर निगम भेजने की बात कही।और क्षेत्र का विकास कराने में उनका हर संभव साथ दिया जाएगा। इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।सभा का संचालन शेरू मलिक ने किया और अध्यक्षता मुफ्ती साहब ने की।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
