झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होंगी कानूनी कार्यवाही- राकेश वालिया

हरिद्वार,जिला प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ थकातिथ पत्रकार द्वारा “झूठी अफवाह फैलाई जा रही हैं और मान प्रतिष्ठा कों धूमिल करने की कोशिश की जा रही हैं ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी”
उन्होंने कहा की समाज में भ्रम और गलत जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कदम उठाया जायेगा। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा हैं की गलत जानकारी फैलाने या अफवाहों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में जिस मान प्रतिष्ठा कों हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया हैं उन्हें सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि झूठी अफवाह फैलाने वाले पहले अपने गिरेबान में झाके और अपनी औकात में रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे आस्तीनों में पलने वाले सांपों का मुंह कुचला जाएगा। इसके बाद समाज खुद उनके मुंह पर थूकेगा।
उन्होंने कहा की किसी कों कोई हक नहीं के वो किसी के सम्मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाये ऐसे लोगों को उनके कृत्यों के लिए कड़ी सजा दी जाएगी।

Don't Miss

error: Content is protected !!