संवाददाता : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 7 का मुकाबला 2 प्रत्याशियों के बीच अब और भी रोमांचक होता जा रहा है जहां एक और डॉ शमशेर अली शिक्षित वे लगनशील जनता के बीच जाना माना चेहरा माने जाते हैं तो वहीं अकरम अली पिछले चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और दूसरे स्थान पर रहकर भी जनता के बीच पिछले 5 सालों से बने हुए हैं इसी को देखते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 7 का मुकाबला दोनों प्रत्याशियों के बीच और भी रोमांचक होता जा रहा है जहां एक और डॉ शमशेर जनता से वादे कर विकास की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अकरम अली भी अपनी ओर से सभी चुनावी गोटीयां फिट करने में लगे हुए हैं। जहां नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 7 एक ऐसा वार्ड है जिसका चुनाव गणित समझना हर किसी के बस की बात नहीं है।और इसीलिए मतगणना के बाद ही असल तस्वीर सामने आती है। डॉ शमशेर ने कहा कि उन्हें वार्ड नंबर 7 की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और जनता उन्हें पसंद करती हैं तो वहीं दूसरी ओर अकरम अली भी जनता के बीच लगातार मेहनत कर जनता से सहयोग कि अपील कर रहे हैं। साथ ही साथ डॉक्टर शमशेर नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 7 की जनता से सीधा संवाद कर उनसे संपर्क कर रहे हैं और उनसे अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं उनका कहना है कि मैं जनता का सेवक बनकर काम करता रहूंगा और निस्वार्थ सेवा भाव से ही जनता की सेवा करता रहूंगा।

Don't Miss

error: Content is protected !!