संत सनातन के सच्चे हितेषी होते हैं-आचार्य स्वामी सचितानंद साक्षी महाराज
प्रयागराज महाकुम्भ मे उन्नव के सांसद आचार्य स्वामी सचितानंद साक्षी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने पहुचे महामंडलेश्वर स्वामी सुरेश मुनि, स्वामी आदियोगी, नागेंद्र महाराज, स्वामी विपनानंद के साथ जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया रवि साहब की बारात उनकी छावनी पहुंचे।जहां सभी ने मिलकर साक्षी महाराज को फूल माला पहना कर तथा शाल उड़ाकर उनका स्वागत सम्मान किया
उन्नव के सांसद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सचितानंद साक्षी महाराज ने कहा की कि “संत सनातन के सच्चे हितेषी होते हैं।” संत न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि समाज और मानवता के हित में भी कार्य करते हैं। वे सनातन धर्म के मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज को सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का पाठ पढ़ाते हैं। संतों का जीवन लोगों को नैतिकता, धर्म और सद्गति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, जिससे समाज में शांति और समृद्धि बनी रहती है।
महामंडलेश्वर स्वामी सुरेश मुनि महाराज ने कहा कि उन्नव के सांसद आचार्य स्वामी सचितानंद साक्षी महाराज को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए हम उनके स्वस्थ, समृद्ध और दीर्घायु होने और समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते रहने की कामना करते हैं।उन्होंने कहा की उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब भी धर्म, सत्य और सेवा के मार्ग पर चलें। क्योंकि ऐसे संत हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं।
कोठारी महंत जसविंदर सिंह,स्वामी आदियोगी, नागेंद्र महाराज, ने कहा की संत वास्तव में हमारे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। वे अपने ज्ञान, अनुभव और आत्मिक उन्नति के द्वारा हमें सही दिशा दिखाते हैं। संतों के उपदेश हमारे जीवन को अर्थपूर्ण और समर्पित बनाते हैं, और हमें आत्मिक शांति और सच्चे सुख की प्राप्ति की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं। उनका आशीर्वाद हमें कठिनाइयों से पार पाने की शक्ति प्रदान करता है। इस अवसर पर स्वामी निर्मल दास, स्वामी कपिल मुनि, महंत अमन दीप सिंह आदि के संग अनेकों संत महापुरुष और श्रद्धालु मौजूद रहे।