रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रुड़की/नगर निगम के वार्ड नंबर 35 से प्रत्याशी हाजी कमरू की पुत्रवधू अलीजा को सभी वर्गों के लोगों का समर्थन मिल रहा है।
हाजी कमरू को सभी वर्ग के लोगों ने बुलाकर अपना अपना समर्थन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार हम सब मिलकर वार्ड नंबर 35 से प्रत्याशी हाजी कमरू की पुत्रवधू अलीजा को भारी मतों से जिताकर विजय बनाएंगे लोगों का कहना है कि हाजी कमरू ही एक ऐसा प्रत्याशी है जो पिछले 15 वर्षों से हम सब के बीच में बने हुए है और लोगों की सेवा करते आ रहे है।
कार्यक्रम के दौरान हाजी कमरु की पूरी टीम को फुल माला पहनकर स्वागत भी किया गया इस दौरान डाक्टर नय्यर काजमी ने हाजी कमरू की पुत्र वधू अलीजा के हक में लोगों से वोट करने की अपील की। इस अवसर पर शराफत अली,बिट्टू भाई, अशरफ,शाहनवाज,सलीम कुरैशी,कारी शाहिद जमशेद,मुनीर आलम,शेरु मलिक समाजसेवी,चांद हैदर,शानू हैदर आदि मौजूद रहे।और वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपना समर्थन हाजी कमरू की पुत्रवधू अलिजा देकर विजय बनाने की बात कही।

Don't Miss

error: Content is protected !!