सनातन धर्म की आस्था ही कुम्भ की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं -आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी

प्रयागराज, महाकुम्भ मे शासन और प्रशासन के द्वारा तैयारी को लेकर जादो जेहत की जा रही है. उसी कड़ी में महाकुंभ मेला एसीपी दीपक शर्मा आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी महाराज से भेंट कर महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुंभ मेला एसीपी दीपक शर्मा द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर तथा कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने का आश्वासन भी दिया। और कानून व्यवस्था को बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी महाराज से इसी दौरान स्वामी आदि योगी ने भी भेट वार्ता कर आचार्य महामंडलेश्वर बालका नंद गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया।

महामंडलेश्वर बालका नन्द गिरी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ मेले कों देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की आस्था और विश्वास का पर्व बताते हुए कहां की सनातन धर्म की आस्था ही महाकुंभ मे इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। और इसी के चलते महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन दिव्य और भव्य होते हैं।

अपील की है कि महाकुंभ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में कुंभ का स्नान करने पहुंचे और कुम्भ स्नान करने का पुण्य प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ मेले के दौरान संगम पर स्नान करने आते हैं वह प्रयागराज के इस संगम को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने में भी अपना सहयोग दें। क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ मेला करोड़ श्रद्धालु भक्तों की आस्था का केंद्र है।

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!