जनपद हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति करने वाले के फलस्वरूप थाना भगवानपुर पर थानाध्यक्ष द्वारा अभि0गण 1- मुर्करम पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- वक्कार पुत्र छोटा निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिदवार, 3- शादाब पुत्र स्व0 अखलाक निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 4- नफीस पुत्र तासीन निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 5- शहनवाज पुत्र स्व0 अखलाक निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति हेतू अवैध स्मैक व अवैध गौकशी जैसे अपराध कारित कर धनोपार्जन करने वाले शातिर किस्म के अपराधी है जिनका जनता में भय व्याप्त है जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ थाने पर शिकायत करने से कतराता है तथा समाज में स्वच्छन्द विचरण करना न्यायोचित प्रतीत नही होता है जिनके आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतू उक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 23/2022 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम बनाम मुर्करम, मु0अ0सं0 24/2022 बनाम वक्कार धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम, मु0अ0सं0- 25/2022 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम बनाम शादाब, मु0अ0सं0- 26/2022 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम, बनाम नफीस, मु0अ0सं0- 27/2022 बनाम शहनवाज अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधि0 पंजीकृत किया गया ।
