बहादराबाद। भाकियू किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित पवार ने मुख्येमंत्री से मांग की हें की भारापुर बसस्टैंड से लंढौरा जाने वाला मार्ग एनएच 58 कट तुरंत खोला जाए ताकि वहां से गुजरने वाले वाहन लगभग 80 गांव को जोड़ते हैं यह मार्ग कलियर शरीफ दरगाह के लिए एनएच 58 पर रोडवेज बस स्टैंड तुरंत बनाया जाए और यात्रियों को कलियर शरीफ का ही टिकट रोडवेज द्वारा दिया जाए कलियर शरीफ में बनने वाला गंग नहर पुल जल्द दुरुस्त करा कर चालू किया जाए भारत सरकार तीन काले कानूनों कृषि अध्यादेश को तुरंत वापस लें किसानों को कृषि उपयोग हेतु बिजली पानी मुफ्त दिया जाए सरकार किसानों का संपूर्ण कर्ज तुरंत माफ करें सत्र 19, 20, 21, छात्रों की संपूर्ण स्कूल फीस माफ की जाए किसानों का गन्ना भुगतान भी तुरंत दिलाया जाए भारत में वाहन खरीदते समय रोड टैक्स जमा कराया जाता है तो टोल टैक्स के नाम से अवैध वसूली तुरंत बंद की जाए सरकारी कार्यालयों में होने वाली अवैध वसूली तुरंत बंद की जाए आदि महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि अगर यह कट आज नहीं खोला गया तो हम लोग सड़क पर उतर कर अपने आप कट को खोल देंगे क्योंकि इस कट के बंद हो जाने से 80 गांव का रास्ता बंद हो जाता है इसलिए इसको तुरंत खोलना अनिवार्य है अगर सरकार तुरंत नहीं खोलती तो इसको भारतीय किसान सेना अपने आप से हम खोल देंगे।इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीश पवार राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी राष्ट्रीय महामंत्री गौरव यादव प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पवार जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गढ़वाल संगठन अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान जिला उपाध्यक्ष साबिर राणा उत्तराखंड प्रभारी सत्तार अली आदि भाकियू किसान सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।