हरिद्वार, आज दिनांक 29सितम्बर को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 04 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कनखल में कार्यवाही की गयी हैं ,प्राप्त जानकारी के अनुसार चार व्यक्ति आपस मे बैरागी कैम्प के पास आपसी बोल चाल व झगडे मे जमकर मारपीट पर उतारु हो रहे थे।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस के द्वारा काफी समझाने के बाद भी नही मानेजिसके चलते थाना कनखल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके से 04 अभियुक्तों के विरुद्व धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाई करते हुए अभियुक्त 1-फूल सिह पुत्र रामस्वरुप निवासी मिलन बाटिका गुरुकुल जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार 2-सुबोध कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी झीबरन थाना मगलौर जनपद हरिद्वार 3-यश वर्धन पुत्र स्वर्ण दास निवासी हिमगिरी कालोनी थाना कनखल हरिद्वार 4- पकज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी मौजमपुर जैतरा थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हिरासत में लिया गया ।और अभियुक्तों के विरुद्व धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाई की गई।