रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
रुड़की/रुड़की झेल रहा एडीबी का दंश खराब गुणवत्ता और एडीबी अधिकारीयों द्वारा मॉनिटरिंग ना करने के कारण रुड़की में जगह जगह फॉल्ट।रुड़की के लोगे की शिकायत पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया निरीक्षण एडीबी के प्रोग्राम डायरेक्टर को लगाई कड़ी फटकार लोगो ने की एडीबी के कार्यों की जॉच की मांग एडीबी अधिकारी दूरभाष पर नही दे पाए संतोषजनक उत्तर मंत्री ने कहा जब योजना का निमार्ण एडीबी ने किया तो फॉल्ट की जिम्मेदारी भी एडीबी की। लोगो की मांग को देखते हुए मंत्री ने एडीबी से सारी पत्रावली तलब कर ली है और नागरिकों की मांग पर एडीबी के 350 करोड़ के कार्यों की जॉच बैठाने की घोषणा भी की है गौरतलब है कि एडीबी के निर्माण कार्यों के समय से ऐसे ही जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं और एडीबी द्वारा बार-बार यही कहा गया इस बार समाधान कर दिया गया है परंतु इसके बाद भी लगातार गड्ढे बढ़ते गए और एडीबी अधिकारी जनता को गुमराह करते रहे। पिछले पांच साल से लगातर गणेशपुर में लोगो के मकान गिर रहे है जिससे गणेशपुर क्षेत्र में एडीबी के खिलाफ़ लोगो में बहुत गुस्सा है एडीबी की शिकायत क्षेत्रीय जनता ने कैबिनेट मंत्री के सामने की और जॉच की मांग पर अ‌‌डे रहे। आज मंत्री के निरीक्षण के समय भी एडीबी अधिकारी ने फॉल्ट को फ्लड के फॉल्ट बताया जिससे लोगों ने एडीबी अधिकारियों के कथन का कड़ा विरोध किया। एडीबी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से तालाब में एसपीएस लगाया गया और वही पर एक पीने के पानी का नलकूप लगाया गाय जो पूर्णत अनुचित किया गया। गलत तरीके से लाइने डालकर नगर का बेडागर्क कर दिया गया और सरकार के 350 करोड़ रुपए बरबाद कर दिए जिसकी जॉच होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रुड़की की जनता को जांच का भरोसा दिया है।

Don't Miss

error: Content is protected !!