बहादराबाद वन विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुऐ दो ट्रेक्टर ट्रालियो को अवैध खनन सहित पकड़ लिया। वन विभाग के रेंजर दिनेश प्रसाद ने आज बहादराबाद स्थित वन चौकी के सामने से अवैध रेट से भारी दो ट्रेक्टर ट्रालियो को रोका और उनसे कागजात दिखाने को कहा लेकिन ट्रेक्टर चालक कागज नहीं दिखा सके, जिस पर वन चौकी प्रभारी आशुतोष ने दोनों ट्रेक्टर ट्रोलियो जो सीज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि बाहदराबाद कि और से सिडकुल जाने वाले मार्ग पर अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। वन विभाग कि नाक के नीचे हो रहे इस अवैध कारोबार की खबरे लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन विभाग एक दूसरे पर कार्यवाही की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ते रहते हैं, जिसका फायदा उठाते हुऐ रेत का अवैध कारोबार करने वाले खनन माफिया दिन रात क्षेत्र की रानीपुर रोह, पथरी रोह, रतमाऊ रोह सुखी नदियों से रेत, बाज़री, बोल्डर, सांखरा आदि का अवैध खनन कर रहे हैं ।

आज की वन विभाग की कार्यवाही भी लीपा पोती की और इशारा कर रही है। जबकि उसकी नाक के नीचे ही नहर पटरी पर इस खनन का भंडारण किया जा रहा है, जो वन चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है ।उस पर कार्यवाही न करना वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहा है।

Don't Miss

error: Content is protected !!