हरिद्वार /श्यामपुर स्थित गौशाला में बछिया के साथ दुष्कर्म के मामले में थाना श्यामपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में बनी गौशाला में एक छोटी बछिया के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुष्कर्म के दौरान पकड़े जाने पर आरोपी युवक अपने कपड़े छोड़कर घटनास्थल से भाग निकला। वही गोवंश इस घटना के बाद मूर्छित अवस्था में पड़ा मिला। जिसको लेकर ग्राम मंगोलपुरी निवासी रामकिशन ने थाना श्यामपुर में लिखित तहरीर देकर नामजद शिकायत की है कि वीरेंद्र सैनी निवासी मंगोलपुर ने गौशाला में आकर उनके छोटे मवेशी के साथ दुष्कर्म किया है थाना प्रभारी श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि उक्त संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
