रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में जो नाला निर्माण कार्य चल रहा है उसी नाले निर्माण की पूर्व के दस वर्षों से मांग की जा रही थी क्योंकि इस जल निकासी नाले के माध्यम से लग भग पुराने पिरान कलियर बस्ती के आधे गांव का जोहड़ (तालाब) से जल निकासी होती है जो नाला छोटा होने और नाले पर अवैध अतिक्रमण के कारण हल्की सी बारिश में भी जोहड़ के आस पास की बस्ती में जल भराव की समस्या होती आ रही है जिससे बस्ती के लोगों के घरों में कई कई फिट पानी भर जाता था और समय समय पर वार्ड के सभासद से लेकर चेयरमैन तक शिकायत की गई थी लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और अब जाकर नवनियुक्त सभासद अमजद मलिक द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रधान सलीम अहमद और अधिशाषी अधिकारी कुलदीप चौहान को वार्ड में नाले की समस्या से अवगत कराकर जल निकासी के लिए नाले का निर्माण शुरू कराया गया है जिसकी वार्ड के जल भराव से परेशान जनता ने जमकर तारीफ की है और अध्यक्ष वे सभासद और अधिशाषी अधिकारी का आभार व्यक्त किया है। और नाला खुदाई में अवैध अतिक्रमण भी रुकावट पैदा कर रहा है।
