रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रुड़की/कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र के रुड़की पश्चिमी अम्बर तालाब निवासी शारिम पुत्र हुसैन अहमद(कबाड़ी) की शादी अब से लग-भग 3 वर्ष पूर्व पुरानी मंडी सराय फैज अली सहारनपुर रमशा पुत्री हाफिज नईम नामक युवती से हुई थी। पीड़ित रमशा ने बताया है कि मेरा पति एक आवारा बदचलन नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है और उसके बाहर में अनेक महिलाओं से संबंध है आए दिन मेरा पति शारिम मेरा ससुर हुसैन अहमद, सास फरहाना,नंद मिस्कात आए दिन दहेज की मांग करते मुझसे कहते है कि अपने घर से नगदी और कार लेकर आ और इसी बात को लेकर मेरी साथ बार बार बेरहमी से मार पीट करते आ रहे है और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल देते है। मै अपने मायके सहारनपुर थी जब मुझे किसी रिश्तेदार के द्वारा पता चला कि मेरे पति ने अभी हाल फिलहाल में दूसरी शादी कर ली तो मैं अपनी ससुराल पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की पहुंची और मालूम किया कि मेरे होते हुए शारिम ने दूसरी शादी क्यों की है तो इसी बात को लेकर इन चारों ने एक राय होकर मुझपर हमला कर दिया और मुझे जान से मारने की नियम से मेरी साथ बहुत बेरहमी से मारपीट करते हुए मेरे गले में रस्सी डालकर जान से मारने की कोशिश की मेरे शोर मचाने पर वहा काफी संख्या में मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए जब जाकर मेरी जान बची तभी मैने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मुझे कोतवाली गंगनहर पहुंचाया कोतवाली गंगनहर पुलिस ने मेरी गंभीर चोटों को देखते हुए मेरी मदद करते हुए मुझे उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया मेरे द्वारा पुलिस को आप बीती लिखकर और मेडिकल कराकर पुलिस को दे दी है है और मैने पुलिस से जान की सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगाई है। और उपर्युक्त मामले में जांचकर इन चारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की है।गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह ने बताया है कि तहरीर आई है और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
