रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर।कलियर में नौचंदी जुमेरात के मौके पर भारी भीड़ उमड़ने से पिरान कलियर में भीषण जाम की स्थिति बन गई। हजारों की संख्या में पहुंचे जायरीन को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा,जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
*प्रशासन की लापरवाही आई सामने*
स्थानीय लोगों और जायरीनों का कहना है कि हर सप्ताह इस दिन भीड़ बढ़ती है, लेकिन प्रशासन की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते। मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।
*यातायात पुलिस नदारद*
जाम के दौरान कई जगहों पर यातायात पुलिस नदारद दिखी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने भी शिकायत की कि ट्रैफिक जाम से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
*जायरीनों और स्थानीय लोगों की मांग*
प्रशासन को यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना चाहिए।
दरगाह जाने वाले मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाए।
पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए ताकि मुख्य मार्ग बाधित न हो।
स्थानीय प्रशासन को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में जायरीनों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।उपर्युक्त मामले को लेकर रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को अवगत कराया गया है उन्होंने तहसील प्रशासन को कलियर में जाम की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रवाना कर दिया है।