गणतंत्र दिवस पर निरंजनी अखाड़े की छावनी में किया जायेगा ध्वजारोहण-श्री महंत रविंद्र पुरी

प्रयागराज, महाकुंभ 2025 में एक और जहां धर्म और आस्था का मेला लगा है। वही देशभक्ति का रंग भी अखाड़े में देखने को मिलेगा। क्योंकि महाकुंभ में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की छावनी में 26 जनवरी कों गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सभी संत महापुरुष नमन करेंगे। और महाकुंभ से देश भक्ति का पैगाम पूरी दुनिया को देंगे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 26जनवरी कों 76वे गणतंत्र दिवस पर निरंजनी अखाड़े की छावनी मे अखाड़े के संत महापुरुष और श्रद्धालु ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन करेंगे। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय ध्वज देश की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा की इस दिन को विशेष रूप से अखाड़े में भक्तिमय वातावरण में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा की यह अवसर शौर्य, त्याग और भारत की स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है। साथ ही यह अवसर देशभक्ति की भावनाओं को और भी प्रगाढ़ करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात सभी संत महापुरुषों और श्रद्धालुओं को मिठाई भी बाँटी जाएगी। इस अवसर पर स्वामीनारायण संप्रदाय के संतों ने भी महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराए जाने के विषय को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ चर्चा की।इस अवसर पर अखाड़े के सचिव श्री महंत रामरतन गिरि,श्री महंत शंकारानंद, श्री महंत ओमकार गिरी, श्री महंत दिनेश गिरी ,श्री महंत राधे गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी,महंत राकेश गिरी,महंत शिववन,महंत सतीशवन, महंत राजगिरी,आदि संत महापुरुष भी मौजूद रहे।

 

Don't Miss

error: Content is protected !!