रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रूड़की/कांवड़ मेला 2024 सकुशल सम्पन्न कराने में कावड़ियों और कावड़ ड्यूटी पर तैनात सेना,पुलिस कर्मियों व्यापारियों की साथ साथ एसपीओ की भी मुख्य भूमिका रही जिन्होंने दिन रात शासन प्रशासन की साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था को दुरुस्त कराने में अपना सहयोग दिया इसी को लेकर जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल व एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी का आभार व्यक्त कर बधाई दी।वही एडवोकेट नईम सिद्दीकी एसपीओ एवं समाजसेवी रुड़की ने सभी कावडियो व कावड़ में लगे पुलिस अधिकारियों सेना के जवान पुलिस कर्मियों की साथ एस पी ओ और जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई के पात्र बताऐ।