रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
मंगलौर उपचुनाव के निमित्त मंगलौर विधानसभा प्रत्याशी ग्राम: भरतपुर , मीरपुर, टांडा भनेड़ा, पीरपुरा में जाकर जनसंपर्क किया। इस अवसर पर हर गांव में भारी संख्या में ग्रामवासी विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को सुनने पहुंचे, सभी गांव में युवा बुजुर्ग करतार सिंह भडाना का स्वागत करते दिखाई दिए, इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के आदर्शों पर चलने वाले है और जात-पात उच्च नीच को नहीं मानते और कमजोर वर्ग के लिए किस प्रकार से उत्थान हो सकता है वो करेंगे ,उन्होंने कहा की वह मंगलौर विधानसभा के ग्राम वासियों का उत्थान करना चाहते हैं,इस अवसर पर भाजपा नेता सुबोथ राकेश ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आम ग्रामवासियों का भला चाहने वाले करतार सिंह भड़ाना को वोट देने की अपील की, दिनेश पवार ने सभी ग्राम वासियों से आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को भारी मतों से जीताने की अपील की,भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजपाल सिंह ने सभी मंगलौर के निवासियों से आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जिससे मंगलौर क्षेत्र का विकास हो सके। हाजी इरफान ने कहा है कि दस सालो से कांग्रेस और बसपा के कार्यकाल में जो हमारा उत्पीड़न हुआ है उसे भुलाया नही जाएगा। इसी कारण आज भाजपा का सबका साथ सबका विकास को देखते हुए हम पीरपुरा वासियों ने सैकड़ो की संख्या में बसपा और कांग्रेस को छोड़ भाजपा ग्रहण कर अपना पूर्ण समर्थन दिया है। और हमारे नेता करतार सिंह भड़ाना ने विश्वास दिलाया है कि अब किसी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा और सबको इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर हाजी इरफान अहमद, महफूज राणा, उस्मान अहमद,नफीस अहमद,जाहिद मुखिया, नावेद,प्रधान जुल्फिकार अली,प्रधान शौकत अली, जहांगीर अली उर्फ जंगू ,नूर हसन,डॉक्टर मधु सिंह, प्रद्युमन पोसवाल, पार्षद मंजू भारती, पूनम प्रधान, विनोद ,प्रदीप,योगेश, शेर सिंह,बूथ अध्यक्ष अमृतपाल, शिवम,बलवीर सिंह ,धीर सिंह,बिजेंद्र रिशिपाल, प्रीतम तथा काफी संख्या मे ग्रामीणों ने बसपा,कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा।

error: Content is protected !!