रिपोर्ट : सीमा कश्यप
हरिद्वार /मध्य हरिद्वार स्थित गंगा किनारे गोविंद घाट पर संस्कार, संस्कृति साहित्य की ओर चले थीम को लेकर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। विवेकानंद क्लब की ओर से आयोजित कवि gसम्मेलन में देश भर से आए कवियों की कविताओं पर उपस्थित श्रोताओं ने आनंद लिया।
कवि सम्मेलन में मुख अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी ने बताया कि आज संस्कार, संस्कृति साहित्य की कमी यानी बुद्धमीता की कमी हो गई है। स्वामी जी ने कहा एक संकल्प लेना होगा मै बदलूंगा युग बदलेगा न मै हूं ना मेरा है। समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विवेकाननंद जी के संदेश किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाए जाए इस को लेकर इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं।
महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी और रजनी चौहान,सह राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा।