रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/मंगलौर विधानसभा के ग्राम लिब्बरहेडी में बसपा को फ़रीदी समाज के लोगो का महा जनसमर्थन मिला है। फ़रीदी समाज के लोगो ने कांग्रेस छोड़कर बसपा का दामन थामा लिया है। बसपा प्रत्याशी उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी ने फरीदी समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि विधानसभा में फरीदी समाज की आवाज बुलंद की जाएगी।
इस मौके पर ज़नाब असग़र फ़रीदी ,काला ठेकेदार जी, जनाब इरशाद फ़रीदी जी, इनाम फ़रीदी, बाबू फ़रीदी,सराफ़त फ़रीदी,सरफ़राज़ फ़रीदी,ज़ुल्फ़िकार फ़रीदी,गुलबहार फ़रीदी,मिक्कन फ़रीदी, टोनी फ़रीदी,भूरा ख़ान,आज़म फ़रीदी,फ़रमान फ़रीदी,शहज़ाद फ़रीदी,इरशाद फ़रीदी, निसार फ़रीदी,निसार अलवी,नवाब मलिक,जनाब अरशद प्रधान जी आदि लोग शामिल रहे।
आपको बता दे उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसके लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। और 13 जुलाई को मतगणना होनी है इनमें से एक सीट पर निधन तो एक पर इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है। उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसमें से एक बदरीनाथ विधानसभा सीट है तो दूसरी मंगलौर विधानसभा सीट है।

error: Content is protected !!