*महाजनसभा में जिले भर से सुराज सेवादल समर्पित किसान बड़ी संख्या में ट्रेक्टर रैली के रूप में पहुंचे*
*रमेश जोशी व मोहम्मद इंतजार के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया*
*सार्वजनिक मंच से प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी को सुराज सेवा दल का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए जाने की घोषणा की*
रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/सुराज सेवा दल के कार्यालय का कलियर बेडपुर चौक स्थित कार्यालय के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने भ्रष्ट अधिकारियो को जमकर कोसा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने भ्रष्ट अधिकारियो को चेताते हुए कहा है किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के दबाव में आकर निर्दोष लोगो पर झूठे मुकदमे दर्ज करना बंद करें नही तो कल सत्ता किस की हो पता नही कल के दिन सत्ता हमारी भी हो सकती है कही ऐसा न हो बाद में पछताना पड़े। उन्होंने मौजुदा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर भड़ास निकालते हुए कहा है कि आज के जनप्रतिनिधि कार्यों को छोड़कर अधिकारियो की दलाली करने में लगे हैं । वो आज भूल गए हैं की उनको जनता ने ही चुना है। वही सुराज सेवादल के प्रदेश सचिव मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा द्वारा आयोजित पिरान कलियर के बेडपुर स्तिथ सुराज सेवादल के कार्यालय के उदघाटन समारोह के अवसर पर न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०)एवं जिला प्रेस क्लब (रजि०)के सभी सम्मानित पत्रकारों को नोटो की माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर “नई आवाज” चैनल के संपादक : अमजद उस्मानी, हरिद्वार से अध्यक्ष राकेश वालिया, कोषाध्यक्ष : मनोज कश्यप, पिरान कलियर से अध्यक्ष : मनव्वर कुरैशी,महामंत्री जावेद अंसारी,उपाध्यक्ष :सरवर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष : पंडित जावेद साबिर, सचिव : तौकीर आलम, नोशान रजा, तसलीम कुरैशी,नौशाद अली,फरमान मलिक,फहीम अहमद राज,डॉ० आरिफ कुरैशी,आशिफ मलिक,दिलदार अब्बासी,शाहनवाज खान,शाह आलम, सीमा कश्यप,आफरीन बानो,सोनिया सैनी,दीक्षा गुप्ता, सपना चौहान सहित दोनो क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। रमेश जोशी ने अपने संबोधन में कांग्रेस के नेताओं द्वारा पुलिस पर अनैतिक दबाव बनाकर झूठे मुकदमे लिखवाने की कड़े शब्दों में निंदा की ओर पुलिस को दबाव में काम न करने की हिदायत दी। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी एवं प्रदेश सचिव मोहम्मद इंतजार के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष रमेश ने न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि ०) के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी को सुराज सेवा दल का प्रदेश प्रवक्ता की सार्वजनिक मंच से घोषणा कर ये दायित्व दिया। जिसका सभी प्रेस क्लब के साथियों ने सुराज सेवा दल का आभार व्यक्त किया।महाजनसभा में सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,अशोक पाठक,सर्वेश,रवि, एवं हमारी मात्र शक्ति:- महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल,नेहा राघव,सोनम,परमजीत कौर,उषा पाठक,संजू,सिरया,माया ,रीकू सिंह,सुधा शर्मा,अंजली त्यागी,रीता,उर्मिला, विनोद देवी,बबली,रचना, लक्ष्मी, संगीता,वंदना शर्मा प्रधान मुजफ्फर अली,बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,राव आफताब खां,सलमान अली,रहीस अहमद पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष सुराज सेवा दल, सनववर अली अंसारी,मास्टर मौसम अली,मेहरबान अली बालबर,जिशान मिर्जा, नसीरा पीर जी,शमीम सलमानी,मुंताहीद अली, डा० फैजान अली,अलीजान,मोहम्मद मुर्तजा, हिफाजत,नदीम अहमद,हाजी इरफान अहमद,उस्मान अहमद,मेहफूज राणा,रहीस अहमद,साजिद अली,सत्तार अली, नफीस अहमद,मुर्सलीन, जावेद,नावेद, नौशाद अली,नईम,हारून, नावेद अली,जावेद अली,मुस्तकीम, जाहिद मुखिया,शहरान त्यागी, अकलीम त्यागी, डॉ०सोनू कुमार,कामिल चौधरी, तोय्यब अली,पेंटर सलमान,मेहरबान अली नगला खुर्द,फैजान नहंदपुर आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।