रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/ वैसे तो ग्राम पीरपुरा हमेशा शुर्कियो में रहता है लेकिन आज एक अलग ही मामला प्रकाश में आया है जहा पर ग्राम पीरपुरा में पीरपुरा निवासी उस्मान पुत्र हाजी इरफान का चक है जिसकी सरकारी चकरोड़ गांव के ही इसरार पुत्र मुशर्रत व हिदायत पुत्र अली हसन द्वारा अवैध कब्जा किए हुए है। जिसके सम्बंध में एक प्राथना -पत्र उस्मान पुत्र हाजी इरफान द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार व उपजिलाधिकारी रुड़की को देकर चकरोड़ को कब्जा मुक्त कराने के लिए पैमाईश कराने की मांग की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार व उपजिलाधकारी रुड़की ने दयाराम तहसीलदार रुड़की और मंगलौर पुलिस को आदेश जारी करते हुए प्रभाव से चकरोड़ की पैमाईश कर अवैध कब्जा मुक्त कराने के सख्त आदेश किए थे। लेकिन भू माफियाओं और मंगलौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक के दबाव और भू माफियाओं से सैटिंग दैटिंग के चलते रुड़की तहसीलदार दयाराम ने कई माह गुजार दिए। एक जिम्मेदारी के पद पर होते हुए और जिलाधिकारी हरिद्वार और जिलाधिकारी रुड़की के आदेश को दरकिनार कर पीड़ित प्रार्थी को सीधी धमकी देते हुए कह डाला की हम उक्त मामले की न पैमाईश करेंगे और और न कब्जा मुक्त कराएंगे पीड़ित ने तहसीलदार और भू माफियाओं की सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार से की जिन्होंने उक्त मामले की सारी जानकारी सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष मा० रमेश जोशी जी से की जिस पर प्रभाव से संज्ञान लेते हुए रमेश जोशी ने देर शाम को ही हरिद्वार पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चित काल के लिए अनशन पर बैठ गए सुराज सेवादल के अनशन पर बैठने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे हरिद्वार एस डी एम राजबीर सिंह ने मामले की जानकारी ली जिस पर सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी और मोहम्मद इंतजार ने रुड़की तहसीलदार दयाराम पर भ्रष्ठता का आरोप लगाए हुए मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।तभी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रुड़की तहसीलदार दयाराम अनशन स्थल पर पहुंचे जिस पर रमेश जोशी द्वारा तहसीलदार की भू माफियाओं से सांठ गांठ को लेकर जमकर क्लास लगाई। जिस पर तहसीलदार महोदय से कोई भी जवाब नही बना और बगले झांकते दिखाई दिए। तबी तहसीलदार दयाराम ने दो दिन का समय मांगा और निष्पक्ष पैमाईश कराने व चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की बात को अनशन कारियो के सामने क्षमा के साथ कही। तब जाकर रमेश जोशी के निर्देश पर अनशन समाप्त किया गया। अनशन में मौजूद पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार, सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,प्रदेश सचिव आशीष सैनी,हिमांशु धीमान, अर्जुन करणवाल,अशोक पाठक, सर्वेश,रवि, प्रधान मुजफ्फर अली, रिहान,हाजी इरफान, उस्मान अली,साजिद अली, सलमान, साबिर राणा, राव आफाक,रहीस अहमद, सनववर अंसारी, साजिद अली,नफीस अहमद,एडवोकेट पदम सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!