राजा बिस्किट के प्रबधक 4 दिन से गायब चल रहा है राजा प्रबंधको के गुमशुदा के पोस्टर को लेकर एक जुलूस सिडकुल में निकाला गया और पूरे सिडकुल में इस बात को प्रचारित किया गया कि अगर किसी को भी राजा प्रबंधक दिखाई दे तो मजदूरों से संपर्क करें! राजा प्रबंधक श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रहा है गैरकानूनी गेट बंदी कर रहा है! श्रम विभाग शांत और चुप है
गुमशुदगी जुलूस में इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार, कर्मचारी संघ सत्यम आटो क महिपाल सिंह और राजा उद्योग के संघर्षशील मजदूर बृजेश कुमार बिशनपुरी, बच्चा प्रसाद, सुनील सिंह,कल्लू सिंह ,सोनू कुमार, रजनीश त्यागी मुकेश कुमार श्रवण कुमार,कविता बिना संतरेश निर्मला सोनाम आदि शामिल रहे!

error: Content is protected !!