हरिद्वार, दीपावली पर्व के बाद आज साल का बड़ा सूर्य ग्रहण है। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार धर्मनगरी हरिद्वार में 4:27 बजे से शाम 6:22 बजे तक सूर्य ग्रहण का प्रभाव रहेगा। इससे 12 घंटा पहले सूतक काल शुरू हो गया है। इसलिए हरिद्वार की हर की पैड़ी पर सुबह और शाम के वक्त होने वाली आरती पर भी रोक लगाई गई है। हरिद्वार के सभी छोटे बड़े मंदिरों के कपाट भी बंद हैं। ग्रहण समाप्त होने के बाद ही मंदिरों के कपाट खोले जायेंगे। नारायणी शिला मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि सूर्य ग्रहण का कई राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसलिए सभी लोगो को ग्रहण काल के दौरान पूजा पाठ, जप तप और कर्मकांड करने चाहिए।आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण समाप्त होने पर गंगा घाटों को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया जाएगा।
