*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी,संपादक:मनोज कश्यप*
मंगलौर/पीरपुरा/ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे है ऐसे ऐसे हर प्रत्यासी जी तोड़ मेहनत में लगे हुए है और प्रत्यासियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नए नए हतकंडे अपनाकर चुनावी जमीन तैयार करने में लगे हुए है। लेकिन पीरपुरा गांव में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।लोगो का कहना है कि विपक्षी चाहे जितने जोर लगा ले मोहम्मद इंतजार द्वारा वर्षो से कराया विकास कार्ये कोई भी गांव वासी फरामोश नही करेगा।और एक एक वोट मोहम्मद इंतजार के पक्ष में देकर अहसान चुकाएंगे।और आगे भी मोहम्मद द्वारा गांव में बारात घर हर चौराहे पर सीसी टीवी कैमरे और गांव की हर गली हर खंबे पर सोलर लाइट आदि कार्ये भी मोहम्मद इंतजार ही ने कराने का वादा किया जो अपने हर वादे को पूरा करते चले आ रहे हैं और आगे भी कराएंगे।इनकी युवा टीम एक बहुत ही मजबूत टीम नजर आ रही हे जो इनके समर्थन में दिन रात इनके लिए काम कर रहे है।युवाओं का जोश देख ऐसा प्रतीत होता है कि ये चुनाव प्रधान पद प्रत्यासी मुजफ्फर अली का एक तरफा चुनाव नजर आ रहा है इसी कारण अन्य प्रत्यासी मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेकों हथकंडे अपना रहे है लेकिन वे हर मोर्चे पर फेल नजर आ रहे है।और हर तरफ मुजफ्फर अली जिंदाबाद,मोहम्मद इंतजार जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे है। जब युवाओं का जज्बा इनके सर चढ़कर बोल रहा है। तो चुनाव तो मुजफ्फर अली के पक्ष में साफ साफ दिखाई दे रहा है।

error: Content is protected !!