*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/पीरपुरा/जनपद हरिद्वार के विधानसभा मंगलौर के गांव पीरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव आए दिन रोमांचक होता जा रहा है। मोहम्मद इंतजार व उसके भाई मुजफ्फर अली की समाज सेवा व कार्यशैली को देखकर विपक्ष के हौसले पस्त होते जा रहे हैं।आए दिन विपक्ष के समर्थक मोहम्मद इंतजार के खेमे में आकर बढ़ोतरी कर रहे है। विपक्षी खेमे से आए समर्थकों कहना है कि इस बार हम राजनीतिक मुद्दे को नहीं बल्कि विकास के मुद्दे को लेकर प्रधान चुनना चाहते है।
अलीशा ट्रेडर्स ऑनर मोहम्मद इंतजार का कहना है कि हार जीत तो अल्लाह की मर्जी है।लेकिन मैं और मेरा परिवार जिस प्रकार गांव वासियों की सेवा में लगे हुए हैं जीत कर इससे ज्यादा करेगे। हमारा मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना हमारा मकसद केवल गांव का विकास करना है।और जो प्रधानी की योजनाओं को ठिकाने लगाते आ रहे हैं और आगे भी ठिकाने लगाने की नियत से चुनाव लड़ रहे है उनको जनता चुनाव में जरूर जवाब देकर हिसाब किताब बराबर करेगी।ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व प्रधानों द्वारा गांव की योजनाओं को हमेशा खाया गया है पूर्व प्रधानों द्वारा गांव में एक भी ऐसा कार्य नहीं कराया है जो कही जमीन पर दिख रहा हो। इन्होंने हमेशा ग्रामीणों की योजनाओं को ठिकाने लगाने का काम किया है और इन्होंने हमेशा गांव की जनहित समस्याओ की अनदेखी की है यही वजह है कि आज हर समुदाय व हर वर्ग के एक एक ग्रामीण मोहम्मद इंतजार के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है।क्योंकि मोहम्मद इंतजार व इनके परिवार ने वर्षो से बिना किसी पद के गांव का विकास किया है और उसी का आज इन्हे चुनाव में फल मिलता दिख रहा है हर एक ग्रामीण के मुंह पर मोहम्मद इंतजार द्वारा कराए विकास कार्यों की चर्चा जोरों पर सुनाई दे रही है और हर एक ग्रामीण इनके साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
