रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
देहरादून/सुराज सेवादल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी उत्तरकाशी दौरे पर हुए रवाना। टनल में फंसे है उनको देखेंगे,उनका हाल चाल जानेंगे उनके साथ बड़ी संख्या में सुराज सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहेंगे।रमेश जोशी टनल में फंसे लोगो के परिजनों से भी मिलेंगे,उसके बाद प्रेस वार्ता भी करेंगे रमेश जोशी जी।रमेश जोशी ने बताया है कि आज टनल में फंसे 40 लोगो को 8 दिन बीत चुके है और सरकार व अधिकारी और संबंधित कंपनियां हर तरह से विफल नजर आ रही है। उक्त मामले को लेकर को लेकर सरकार भी पूरी तरह विफल नजर आ रही है।जो लोग 8 दिन से 40 लोग इसमें फंसे उन पर और उनके परिवार पर क्या बीत रही है ये सब जानते है फिर एसी सरकारों का क्या ओचित्य रह गया है। ऐसी सरकारों बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।ये जनता जवाब मांग रही है। उत्तराखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है इनको जनता को जवाब देना होगा।और संबंधित कंपनियों पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी कम्पनी किसी इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ न करे और इनकी सुरक्षा की गारंटी दे। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के साथ सुराज सेवादल के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रवाना हुए।
              