हरिद्वार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई करने के आदेश निर्देश जारी किए गए हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गश्त करते हुए हिल बाईपास रोड पर रोडवेज वर्कशॉप के पास  झाड़ियों की ओर पहुंचे तो कुछ दूरी से अंधेरे में एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया, उक्त व्यक्ति का काफी दूर तक पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, लेकिन वह अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया, इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा आसपास खोजबीन की गई तो रोडवेज वर्कशॉप के पास झाड़ियों में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ, अवैध शराब की पेटियों की गिनती करने पर कुल 28 पेटियां (1344 पव्वे) पिकनिक मार्का बरामद हुए। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 78 /2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त की धरपकड़ के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!