हरिद्वार, आगामी विधानसभा चुनाव में अब कुछ समय से शेष रह गया है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने तौर-तरीकों से जन प्रचार में लगे हैं वही भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

आपको बताते चलें की धर्मनगरी हरिद्वार किस  ज्वालापुर विधानसभा में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, सहित कई राज्यों से वरिष्ठ और दिग्गज भाजपा पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठोर के लिए ज्वालापुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जन प्रचार करने के लिए आए हैं जिनमें रविदास पीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरजभान कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में जन प्रचार को लेकर और तेज गति से जन प्रचार करने के लिए कई राज्यों से पदाधिकारी ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश राठोर के लिए आए हुए हैं जो कि ज्वालापुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जन प्रचार करने का कार्य कर रहे हैं,

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन शेष बचे हैं जिसको लेकर पार्टी के द्वारा पुरजोर तरीके से भाजपा की रीति और नीति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से भी अवगत कराया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा के प्रति जनता का रुझान भाजपा के हित में है उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का नारा है अब की बार 60 के पार को पार करके दिखाएगी और एक बार फिर से बहुमत में सरकार बनाएगी और जनता के विश्वास को टूटने नहीं देगी और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भाजपा सरकार करेगी।

error: Content is protected !!